वैशाली. थाना क्षेत्र के अरथौली गांव में गैरमजरुआ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि एक परिवार पर न केवल जानलेवा हमला किया गया बल्कि उसके घर को आग के हवाले भी कर दिया गया. घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले पीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस संबंध में घायल शंभु राय ने बताया कि विवादित जमीन का बंदोबस्त उनके नाम पर है, जिस पर गांव के ही बच्चन राय की नजर थी. इसी को लेकर बच्चन राय लगातार उन्हें परेशान करता था और जान से मारने की धमकी देता रहा. पीड़ित का कहना है कि सोमवार देर शाम आरोपी पक्ष ने अचानक हमला बोल दिया. पहले शंभु राय और उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटा गया. इसके बाद शंभु राय के पुत्र को भी नहीं बख्शा और लाठी-डंडों से जमकर प्रहार किया. इस दौरान दबंगों ने परिवार का मकान भी जला दिया, जिससे घरेलू सामान राख में तब्दील हो गया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पीड़ित परिवार ने वैशाली थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि दो पक्षो के बीच जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है. एक पक्ष बालकेसी देवी के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

