राजापाकर. विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जिले के तीन प्रखंडों के छह गांवों में प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लालगंज प्रखंड के रसूलपुर, सररिया सहदुल्लापुर, गोरौल के बारिशपुर, मोहम्मदपुर पोझा, रसलपुर कोरीगांव में डाॅ अनिल कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान के दिशा निर्देशन में कुमारी नम्रता, डाॅ कविता वर्मा, वैज्ञानिक गृह विज्ञान एवं डॉ जोना द्वारा प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वैज्ञानिकों के द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र विशेष के लिए खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीक, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर संतुलित खादों के प्रयोग, किसानों के लिए उपयोगी विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा नीतियों के विषय में किसानों को जागरूक किया गया. वैज्ञानिक डाॅ एसके ठाकुर किसानों से मिर्च, मूली, कद्दू, परवल में लगने वाले कीट एवं व्याधि के नियंत्रण पर विशेष चर्चा की और उन्हें निदान बताया.किसानों से लिया गया
फीडबैक
इस कार्यक्रम के दौरान किसानों से फीडबैक लिया गया, जिससे कि उनके द्वारा किये गये नवाचार के बारे में वैज्ञानिक व पदाधिकारी अवगत हों सके एवं उसके अनुसार अनुसंधान योजना का निर्धारण कर सके. वैज्ञानिक कुमारी नम्रता ने गर्मी के मौसम में मिल्की मशरूम लगाने की विधि, धान की सीधी बुआई, डीएसआर तकनीक, ड्रोन से कीटनाशी एवं नैनो डीएपी व यूरिया के छिड़काव के विषय में चर्चा की एवं इससे होने वाले लाभ से अवगत कराया. डाॅ कविता वर्मा ने खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर विशेष रूप से चर्चा की और गृह वाटिका लगाने हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा वैशाली, सियाराम साहू बीटीएम, अनिकेत कुमार कृषि समन्वयक, अमित रंजन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है