राजापाकर. राजस्व महाअभियान के तहत राजापाकर दक्षिणी पंचायत के शनिचर हाट चौक के समीप कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में जमाबंदी में सुधार, बंटवारा एवं नामांतरण संबंधी जानकारी दी गयी. बताया गया कि मृत रैयतों का नाम हटाकर वंशावली के आधार पर उनके आश्रितों के नाम जमाबंदी कायम किया जायेगा. बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ गौरव कुमार, आरओ जुली कुमारी शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया. सीओ ने बताया कि आपसी बंटवारा के लिए सबसे पहले वंशावली बनवा लें. पूर्वज के नाम जितनी भी जमीन है, सभी को वंशावली के अनुसार बराबर- बराबर बांटकर प्रपत्र में जमा करें. उसके बाद उनके सभी के नाम का नया जमाबंदी बनेगा. वही मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में बताया कि पंचायत के मुखिया सरपंच के अनुशंसा पर पंचायत सचिव द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. जिस बंटवारा में बहन का नाम नहीं देना है, उसमें बहन के नाम से मजिस्ट्रेट से शपथ पत्र बनाकर आवेदन के साथ संलग्न करना होगा. शपथ पत्र में बहन घोषण करेगी कि उन्हें इस भूमि से कोई मतलब नहीं है. शिविर में प्रभारी अमित कुमार रंजन, राजस्व कर्मचारी मुनाजिर हुसैन, नथुनी प्रसाद सिंह, रंजन कुमार, सीताराम सिंह, शत्रुघ्न सिंह, गजेंद्र सिंह, शिवनाथ सिंह, गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

