महुआ. महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी सरिता साह ने जनशक्ति जनता दल को समर्थन करने की घोषणा की है. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया. तेजप्रताप चेहराकला प्रखंड के सुमेरगंज गांव में प्रमोद झा के घर पर जनसंपर्क के दौरान पहुंचे थे. यहीं पर निर्दलीय प्रत्याशी सरिता साह पहुंची और उन्हें माला पहनाकर अपना समर्थन देने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से तेजप्रताप के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर तेजप्रताप ने निर्दलीय प्रत्याशी का स्वागत करते हुए सम्मानित भी किया. वहीं, राजद नेत्री नीलम कुशवाहा ने पति अरविंद भगत के साथ तेजप्रताप यादव के समक्ष राजद छोड़कर जनशक्ति जनता दल का दामन थाम लिया. इनका भी स्वागत करते हुए तेजप्रताप ने इन्हें पार्टी में शामिल कर लिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, अनिल चौधरी, सत्येंद्र प्रसाद यादव, अविनाश कुमार, विवेक प्रकाश, सत्येंद्र राय, उपेंद्र यादव, अमन यादव, मो सादिक, अरुण पासवान, अर्जुन पासवान, संजय साह, विजय पटेल के साथ अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

