23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन

स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा, सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद व प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने संयुक्त रूप से किया़, राज्य के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों व 46 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हेल्थ सब सेंटर स्थापित किया जाना है

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के एकेडमिक बिल्डिंग के भूतल पर शुक्रवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा, सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद व प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्य के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों व 46 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हेल्थ सब सेंटर स्थापित किया जाना है. महाविद्यालय परिसर के बालक छात्रावास में लगभग 300 छात्रों एवं बालिका छात्रावास में लगभग 200 छात्राओं के अतिरिक्त लगभग 100 की संख्या में प्रोफेसर एवं कर्मियों के परिवार सहित निवास करते हैं. बीटेक व एमटेक में लगभग 1100 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र का होना आवश्यक था. प्राचार्य ने सरकार की इस पहल की सराहना की. साथ ही डीएम, सिविल सर्जन वैशाली, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा सिन्हा, मैनेजर डॉ चंदन कुमार, डॉ चंद्रशेखर, डॉ मोनिका प्रसाद, कनकलता सिन्हा के प्रति स्वास्थ्य उपकेंद्र के स्थापना एवं सफल संचालन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज मेडिकल प्रो इरफानुल हक ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र दो बेड का है. दो व्हील चेयर, मेडिकल चेकअप बेड, सामान्य दवाइयां तथा अन्य आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध है. उपकेंद्र को वातानुकूल बनाया गया है. महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचार्य के निर्देश के अनुसार सभी प्रोफेसर एवं कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं के भरपूर सहयोग से कैंपस में स्वास्थ्य उपकेंद्र संभव हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें