22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया मतदान का महत्व

उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसौनी रजौली में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों ने सोमवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया

हाजीपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसौनी रजौली में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों ने सोमवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. विधानसभा चुनाव को देखते विए जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है. इसी क्रम में यह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. विद्यालय के छात्र शिवम कुमार, अंकुश कुमार, आयुष कुमार एवं हर्ष ने लोकतंत्र की है पहचान, मतदान से बनेगा देश महान, न पैसा, न जात पात, वोट देंगे सोच समझकर के नारे को बुलंद किया. इसी क्रम में नुक्कड़ नाटक के दौरान एक पात्र श्यामू कहता है कि हम वोट नहीं देंगे सभी नेता एक समान है, मैं तो घर पर ही सोऊंगा, तभी दूसरा पात्र रामू समझाता है, श्यामू ऐसा मत सोचो, अगर हम वोट नहीं देंगे तो गलत लोग जीत जाएंगे. हमारा एक एक वोट बहुत कीमती है. बच्चों में पीठासीन अधिकारी चांदनी कुमारी, मतदान अधिकारी की भूमिका में आयुषी, अमृता, अनामिका और सोनाली थी. मतदान अभिकर्ता की भूमिका में सौरभ, राजन, साहिल एवं नवनीत थे. मजिस्ट्रेट की भूमिका प्रिंस कुमार, माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका में चांदनी थी. पुलिस पदाधिकारी की भूमिका में हर्ष, आदित्य, अभिषेक,पंकज, आशीष थे. इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने उपस्थित सभी से निवेदन किया कि मतदान से हीं हम सब खुशहाल रह सकते हैं. बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे अपने घर के 18 वर्ष से ऊपर के सभी को समझाएंगे कि मतदान पहले, खाना बाद में. बच्चों के इस प्रयास की भरपूर सराहना उपस्थित लोगों ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel