hajipur news. अतिरिक्त वाहनों की पहचान कर शीघ्र शुरू करें अधिग्रहण प्रक्रिया : डीएम
5 Oct, 2025 7:37 pm
विज्ञापन

बिहार विधानसभा निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की गयी
विज्ञापन
हाजीपुर.
बिहार विधानसभा निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस क्रम में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से वाहन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग एवं बज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग की प्रगति की समीक्षा की गई. वाहन कोषांग की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले सभी वाहनों का विधानसभा वार सर्वेक्षण कर उनकी स्थिति का आंकलन किया जाए. आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त वाहनों की पहचान कर शीघ्र अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.सुरक्षा व्यवस्था की हुई समीक्षा
विधि-व्यवस्था कोषांग की समीक्षा में उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची को अद्यतन करने, फ्लैग मार्च एवं शांति समिति बैठकों के आयोजन पर बल दिया. आदर्श आचार संहिता कोषांग से संबंधित समीक्षा के क्रम में इन्होंने निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी पदाधिकारी विशेष सतर्कता बरतें तथा किसी भी उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक स्थलों के उपयोग और सोशल मीडिया गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया. बज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग की समीक्षा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी कवरेज, डबल लाक व्यवस्था, चौबीस घंटे निगरानी एवं मतगणना स्थल की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की. इसके साथ ही कर्मचारियों की तैनाती, प्रशिक्षण एवं विधि-व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए.निर्वाचन अत्यंत संवेदनशील कार्य
बैठक के दौरान डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं दायित्वपूर्ण है. सभी कोषांगों के वरीय अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता, तत्परता एवं पूर्ण निष्ठा से करें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें.इस दौरान अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, सभी विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




