महुआ. महुआ नगर परिषद बाजार में बुधवार को भीषण सड़क जाम से घंटों लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी. इस दौरान पैदल चलने वाले अधिकांश लोग रास्ते बदलकर अपने गंतव्य पहुंचे. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 12 बजे अचानक सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. इस दौरान राहगीरों को काफी परेशानी हुई. जाम इस तरह लगा कि गाड़ी से तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल सा हो गया. उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन दल बल के साथ गांधी चौक, पातेपुर रोड, गोला रोड कार्नर पर पहुंच कर जाम पर काबू पाया. करीब तीन घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

