11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथिया की बारिश और तेज हवा ने बढ़ायी परेशानी

हथिया नक्षत्र की बारिश से हाजीपुर शहर की अधिकांश सड़कों पर फिर एक बार जलजमाव हो गया. शनिवार अहले सुबह से हो रही बारिश के बाद शहर की स्थिति को पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. शहर की प्रमुख सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है.

हाजीपुर. हथिया नक्षत्र की बारिश से हाजीपुर शहर की अधिकांश सड़कों पर फिर एक बार जलजमाव हो गया. शनिवार अहले सुबह से हो रही बारिश के बाद शहर की स्थिति को पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. शहर की प्रमुख सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. राजेंद्र चौक से गांधी चौक, थाना चौक, सिनेमा रोड और अस्पताल रोड की सड़कें जलजमाव के कारण डूब गयी. वहीं बारिश का पानी कई दुकानों और घरों में घुसने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. गांधी चौक से. अस्पताल रोड में इतना पानी जमा हो गया था कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. शहर के अधिकांश सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जौहरी बाजार से सीता चौक, मड़ई रोड से रामप्रसाद चौक के बीच जल जमाव व व कीचड़ के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. डाकघर, रजिस्ट्री आफिस, कचहरी परिसर समेत शहर के अन्य सड़कों और मोहल्लों में जमा घुटने भर पानी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं दूसरी ओर शहर में जल जमाव के बाद नगर परिषद द्वारा बारिश से पहले किए गए दावे धरातल पर खोखले साबित होते दिख रहा है. नाले की उड़ाही के नाम पर होती है खानापूर्ति स्थानीय लोगों का आरोप है कि नालों पर अतिक्रमण और नियमित सफाई नहीं होने के कारण हर साल यही स्थिति बनती है. नगर परिषद द्वारा शहर में नाले की उड़ाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है. शहर के अधिकांश नालों पर दुकानदार का कब्जा है. दुकानदार अपने सामान नालों पर सजा कर रखते है, कई लोग तो अपनी दुकान नालों पर ही खोल रखी है, जिससे जल निकासी बाधित होती है. नाला जाम रहने से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और कई दिनों तक बदबू फैलती रहती है. लोग आशंका जता रहे हैं कि यदि बारिश यूं ही जारी रही तो शहर के अधिकांश हिस्सों में जल जमाव के कारण गंभीर बीमारी फैल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel