वैशाली. धार्मिक न्यास परिषद बिहार के नेतृत्व में वैशाली के ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर में गुरुवार को 1008 बार हनुमान चालीसा पाठ के भव्य आयोजन होना है. इस आयोजन को लेकर मंगलवार के दिन मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आयोजन की रूपरेखा, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर मंदिर प्रबंधन एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बैठक में उपस्थित रहे. बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष लखिन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजकिशोर राय, सचिव डॉ वसंत कुमार सिंह सहित सदस्य शशिभूषण सिंह, संजय सिंह, शीतल राय, दीपक पांडेय, किशोर प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए. इसके साथ ही मंदिर के प्रधान पुजारी आमिर नाथ मिश्रा एवं सहायक पुजारी सतीश मिश्रा भी बैठक में उपस्थित रहे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. मंदिर परिसर में स्वच्छता, बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा तथा प्रसाद वितरण की विशेष तैयारी की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

