19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : पुलिस लाइन में डीआइजी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, कार्यालयों का किया निरीक्षण

तिरहुत क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने मंगलवार को हाजीपुर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस केंद्र स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था और कार्यप्रणाली की समीक्षा की.

हाजीपुर. तिरहुत क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने मंगलवार को हाजीपुर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस केंद्र स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था और कार्यप्रणाली की समीक्षा की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और पुलिस केंद्र में सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया. डीआइजी के आगमन पर पुलिस लाइन में एसपी ललित मोहन शर्मा की मौजूदगी में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस केंद्र के विभिन्न कार्यालयों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली और मासिक, त्रैमासिक, छमाही और वार्षिक रिपोर्ट का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने गार्ड की तैनाती और उनकी तैयारियों की भी समीक्षा की.

दंगा नियंत्रण बलों की तत्परता का लिया जायजा

डीआइजी कुशवाहा ने पुलिस केंद्र में दंगा नियंत्रण बल की तैयारियों का भी आकलन किया. उन्होंने बल की कवायद, उनके उपकरणों की स्थिति और तत्काल प्रतिक्रिया क्षमता का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दंगा नियंत्रण बलों को आधुनिक और नए सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जाए ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई कर सकें.

पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण और सुविधाओं पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने पुलिस केंद्र में नये बलों के प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने प्रशिक्षण मैदान, पुलिसकर्मियों के आवास के लिए बनाये गये बैरकों और पुलिस लाइन अस्पताल का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए, ताकि वे अपने कार्यों को पूरी दक्षता और तत्परता से कर सकें. डीआइजी ने पुलिसकर्मियों के अध्ययन और प्रशिक्षण के लिए नये क्लास रूम के निर्माण को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश एसपी को दिये. उन्होंने पुलिस केंद्र के सभी शाखा प्रभारियों को आदेश दिया कि वे अपनी पंजियों और अन्य आधिकारिक दस्तावेजों को नियमित रूप से अपडेट रखें ताकि प्रशासनिक कार्यों में कोई बाधा न आये. निरीक्षण के दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक (रिजर्व) और पुलिस केंद्र के अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel