14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बंद घर का ताला काट कर सोने-चांदी के आभूषण सहित पांच लाख रुपये की चोरी

राजापाकर थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला की घटना, थाने में प्राथमिकी दर्ज

राजापाकर. राजापाकर थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला स्थित एक बंद घर में शुक्रवार की रात चोरों ने घर का ताला काट कर घर में रखा घर में रखा सोने- चादी के आभूषण, पचास हजार रूपये नकद सहित पांच लाख रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों सुबह घर का ताला टूटा देख घटना की सूचना गृहस्वामी के पुत्र को दी. सूचना पाकर पहुंचे गृहस्वामी के पुत्र व घर के अन्य लोग आनन-फानन में पश्चिम टोला स्थित अपने घर पहुंचे. कमरे में लगा ताला भी टूटा हुआ था. कमरे में रखा आलमीरा में रखा सोने- चांदी के आभूषण, दो गैस सिलेंडर, स्टील एवं पीतल के बर्तन , सहित अन्य सामान गायब था. इधर घर में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकडों लोग जुट गए. गृहस्वामी के पुत्र मनीष ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घर में चोरी की घटना की सूचना पाकर पहुंची राजापाकर थाने की पुलिस घर के सदस्यों से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में राजापाकर थाना क्षेत्र क पश्चिम टोला स्थित निवासी यदुवंश के पुत्रवधू रेखा रानी ने राजापाकर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी कराई. दिये गये आवेदन में रेखा रानी ने बताया कि वह अपने पति मनीष के साथ मुजफ्फरपुर रहती है. तीन माह पूर्व सास -ससुर इलाज के लिए अपने बड़े पुत्र के पास दिल्ली गए हुए थे. घर में कोई नहीं था. चोरों ने घर के मेन गेट में लगे ताला को काट कर घर में घुसे थे. जिसके बंद कमरे में रखा आलमीरा का ताला तोड़ कर आलमीरा में रखा सोने.चांदी के आभूषण, पचास हजार नगद, स्टील एवं पीतल के बर्तन, दो गैस सिलेंडर, किचेन का पूरा सेट सहित कीमती कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. इधर गांव में हुई चोरी की घटना के बाद आसपास के सैकडों लोग गृहस्वामी के घर पर जुट गए. घटना की सूचना पाकर पहंची राजापकार थाने की पुलिस गृहस्वामी के पुत्र से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी. राजापाकर दक्षिणी पंचायत के पश्चिम टोला में एक ही रात दो भाई के घर चोरी की घटना के बाद लोगों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel