जंदाहा. महिसौर थाना के महिसौर गांव में रविवार को करेंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका महिसौर निवासी रंजीत चौधरी की 18 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी बताई गयी है. युवती की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राधा अपने घर में लगे पंखा चालू करने गयी थी, इसी दौरान बिजली तार में किसी कारणवश स्पर्श हो जाने से करेंट की चपेट में आ गयी. परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके का जायजा लेते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना को लेकर मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है. घटना की सूचना पर पहुंचे सगे संबंधी एवं आसपास के लोग सभी को संभालने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

