हाजीपुर. लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी परवान चढ़ चुकी है. गांव से शहर तक, हर जगह लोग पूजा की तैयारी में जुटे हैं. आज शनिवार को नहाय-खाय होगा और इसी के साथ छठ पर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जायेगा. स्नान घाटों पर छठ पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है.
जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से घाटों पर आवश्यक इंतजाम किये गये हैं. नगर के प्रसिद्ध कोनहारा घाट से लेकर नारायणी नदी के अन्य घाटों पर नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई, चेंजिंग रूम बनाने, लाइट लगाने, नदी में बैरिकेडिंग आदि कार्य कराये गये हैं. कोनहारा घाट, सीढ़ी घाट, पुराने गंडक पुल घाट समेत अन्य प्रमुख घाटों पर जाने वाले मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. छठ महापर्व के मौके पर श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्नान घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक तैयारी की गयी है.कोनहारा समेत जिले के 34 घाटों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के दौरान शहर के प्रसिद्ध कोनहारा घाट, गंडक पुल घाट, तंगौल घाट एवं बालादास घाट समेत जिले के 34 घाटों पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. चिकित्सा शिविरों में आवश्यक दवाएं, उपकरण, ऑक्सीजन एवं एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने चिकित्सा शिविरों के लिए मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति करते हुए सभी को सांध्यकालीन अर्घ के दिन सोमवार को दो बजे दिन में और प्रातःकालीन अर्घ के दिन मंगलवार को सुबह चार बजे संबंधित घाट पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. घाट पर अर्घ समाप्ति के बाद भीड़ खत्म हो जाने पर ही चिकित्सा दल को वहां से प्रस्थान करने को कहा गया है.प्रखंडों में इन स्थानों पर होगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
जिले के भगवानपुर प्रखंड में रहसा घाट, बिदुपुर में चेचर मंदिर घाट एवं अमेर घाट, चेहराकला में चौक के निकट, देसरी में गंगा घाट बभनगामा रसलपुर हबीब, ममरेजपुर पोखर तथा गंगा घाट आजमपुर, गोरौल में सोंधो रत्ती पोखर एवं चकव्यास पोखर, जंदाहा में पुल घाट, लालगंज में बसंता जहानाबाद घाट, महनार प्रखंड में महनार घाट एवं सतिहारा घाट मोख्तारपुर, महुआ में काली घाट एवं छतवारा घाट, पातेपुर में चांदपुर घाट एवं सैदपुर डुमरा पोखर, पटेढ़ी बेलसर में बेलसर बाजार पोखर, नगवां पोखर, साईं बाया नदी एवं जारंग बाया नदी, राजापाकर में गंगाजल घाट बाकरपुर, बाकरपुर घाट, रानीपोखर घाट एवं सरसई घाट रामपुर रत्नाकर, राघोपुर में रुस्तमपुर, जेठुली एवं तेरसिया घाट, सहदेई बुजुर्ग में मंगल हाट पोखर, तोई मठ पोखर, गंगा घाट गनियारी एवं काली स्थान गंगा घाट सुल्तानपुर तथा वैशाली प्रखंड में रामदौली घाट पर मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

