महुआ. महुआ बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में नहाय खाय के साथ ही चार दिवसीय छठ अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया है. जिससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को वर्ती महिलाओं ने हाजीपुर स्थित नारायणी नदी में गंगा स्नान करने के बाद अपने घर पहुंच कर चावल, दाल तथा कद्दू की सब्जी ग्रहण कर चार दिवसीय छठ अनुष्ठान का शुभारंभ की. नहाय खाय के बाद व्रती महिलाओं ने एक साथ प्रसाद के लिए गेहूं की कुटाई की. इस दौरान महिलाओं द्वारा प्रस्तुत की गई पारंपरिक छठ गीत मोरा भईया जालेला महंगा मुंगेर लेले अईह हो भैया गेहूं के मोटरिया… के साथ अन्य गीतों की प्रस्तुति की. जिससे शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल पूरी तरह से छठी मईया और दीनानाथ गोसाई के भक्ति में विलीन हो गया है. वही कुछ समाजसेवी ने पोखर तालाब तथा नदी पर पहुंच कर छठ घाट का निर्माण करने में लगे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

