पातेपुर. बलिगांव थाना की पुलिस ने लदहो और भूसाही गांव से अंजलि देवी हत्याकांड में एक महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मालूम हो कि विगत 22 अक्टूबर को अंजली देवी की शव लदहो गांव के अरुण महतो के घर के पास से बरामद किया गया था, जिसमें मृतका के पति मनोज राय ने अपनी पत्नी को जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों पर थाना में एफआइआर करायी थी. ग्रामीणों के अनुसार अंजली देवी घटना के दिन लदहो स्थित अरुण महतो के घर पर कुछ दिनों से गायब बेटी के बारे में पूछताछ करने को गई हुई थी, वहीं पर मृतका का शव मिला था. हत्याकांड के नामजद आरोपितों में से एक संगीता देवी को घटना के बाद ही पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस अन्य नामजद आरोपितों अखिलेश महतो, उसकी पत्नी शीला देवी, भूसाही गांव से धीरज कुमार और विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि इस घटना में मृतका के पति ने चार पांच अज्ञात लोगों पर हत्या में शामिल होने का आशंका जाहिर किया है. इस बिंदु पर छानबीन हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

