11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में राजधानी एक्सप्रेस के पार्सल वैन से 4.5 लाख का विदेशी सुपारी जब्त

हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ, जीआरपी एवं कस्टम विभाग पटना की टीम ने संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चलाकर 4.5 लाख रुपये मूल्य का विदेशी सुपारी जब्त किया है.

हाजीपुर. हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ, जीआरपी एवं कस्टम विभाग पटना की टीम ने संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चलाकर 4.5 लाख रुपये मूल्य का विदेशी सुपारी जब्त किया है. विदेशी सुपारी की बरामदगी हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर गाड़ी संख्या 20503 डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के पार्सल वैन से हुई है. बरामद सुपारी को कस्टम विभाग पटना की टीम जब्त कर अपने साथ ले गयी है. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से कस्टम विभाग पटना एवं आरपीएफ को सूचना मिल रही थी कि ट्रेन से विदेशी सुपारी की तस्करी हो रही है. सूचना के आधार पर कई दिनाें से ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन रेलवे के अधिकारी, जीआरपी एवं आरपीएफ को सफलता नहीं मिल रही थी. शुक्रवार को कस्टम विभाग पटना के कस्टम अधीक्षक मुमताज आलम अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर रुकी राजधानी एक्सप्रेस के पार्सल वैन में आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार, जीआरपी के पीटीसी शालिनी गुप्ता आरपीएफ के एसआई राजेंद्र सिंह, एएसआई अनूप कुमार साह गोंड एवं कस्टम विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान 15 प्लास्टिक बैग में पैक 749 किलोग्राम विदेशी सुपारी बरामद किया गया. बरामद सुपारी की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 4.5 लाख रुपये बतायी गयी है. सुपारी बरामद होने के बाद कस्टम विभाग की टीम ने आवश्यक कार्रवाई के बाद जब्त कर अपने साथ पटना ले गयी. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि कस्टम विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस के मालवाहक डब्बे से भारी मात्रा में विदेशी सुपारी जब्त किया गया है. हालांकि माल की बुकिंग कहां से हुई है इसका पता नहीं चल सका है. और ना ही इस मामले में किसी तस्कर की गिरफ्तारी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें