पातेपुर. पातेपुर थाने के पास के बागीचे में छुपकर अपराध की साजिश रच रहे बदमाशों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गये. हालांकि, थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. घटनास्थल से एक पिस्टल, एक खोखा और चार गोली बरामद हुई है. मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार के बयान पर तीन से चार बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार थाना से महज दो सौ मीटर दूर पर एक आम का बगीचा स्थित है, जिसमें छुपकर बदमाश अपराध की योजना बना रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार गिरफ्तारी के लिए बागीचा पहुंचे. पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाश फायरिंग करने लगे और फरार हो गये. आसपास खेत में काम कर रहे लोगों को देखते हुए पुलिस जवाबी फायरिंग नहीं कर सकी. पुलिस के कुछ दूर तक खदेड़ने के दौरान बदमाश पिस्टल फेंक कर भाग गये.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आम के बगीचे में कुछ बदमाश छुपकर अपराध की योजना बना रहे है. उन्होंने पुलिस बल के साथ बगीचे को चारों ओर से से घेर लिया. इसकी भनक बदमाशों को लग गयी. बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे और भागने में सफल हो गये. पुलिस ने आम के बगीचे से एक खोखा और पिस्टल में लोड चार जिंदा कारतूस बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर बदमाशों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है. अपराधियों की संख्या तीन से चार बताई गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

