पातेपुर. तिसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता खुर्द गांव में गुरुवार की सुबह चूल्हे से निकली चिंगारी ने भीषण अगलगी का रूप ले लिया. इस अगलगी की घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये तथा लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गयी. देखते-ही-देखते आसपास के सात घर इसकी चपेट में आ गये. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे जय किशुन पासवान की मां घर में चूल्हे पर खाना बना रही थीं. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने झोंपड़ीनुमा घर में आग ने पकड़ लिया. महिला ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग पहुंचे, आग फैल चुकी थी. तेजी से फैलती आग को देख ग्रामीणों ने तुरंत तिसीऔता थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. पातेपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए तुरंत महुआ फायर स्टेशन को भी सूचना दी गयी.
तीन दमकल वाहनों ने बुझायी आग
सूचना मिलते ही पातेपुर, बलिगांव और महुआ से कुल तीन फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में जय किशुन पासवान, रघुनाथ पासवान, संजय पासवान, अजय पासवान, शिव चंद्र पासवान, विशुन देव पासवान और विमल पासवान का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घर में रखा सारा सामान राशन, बिछावन, कपड़े, बक्सा, पेटी, नकद रुपये आदि सब कुछ जल गया. घटना में कुछ बकरियों के झुलसने की भी खबर है. घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी व पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के प्रतिनिधि अनिल पासवान मौके पर पहुंचे और अग्निपीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ितों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. साथ ही मौके से पातेपुर सीओ प्रभात कुमार से बात कर पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता राशि व तिरपाल उपलब्ध कराने की मांग की.
पीड़ितों को जल्द उपलब्ध करायी जायेगी सहायता
इस संबंध में सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि निलो रुकुंदपुर पंचायत के पिंडौता खुर्द गांव के वार्ड संख्या 7 में अगलगी की घटना की सूचना मिली है. अगलगी में सात लोगों के घर एवं सामान जलने की जानकारी मिली है. स्थानीय राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेज कर भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. रिपोर्ट आते ही सभी अग्निपीड़ितों को प्रति परिवार 98 सौ रुपये एवं तिरपाल आदि उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

