राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र की रुस्तमपुर पंचायत के हिम्मतपुर गांव के वार्ड संख्या 2 में एक घर में अचानक आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए. घटना बीते देर रात की बताई जाती है. अगलगी की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने रुस्तमपुर थाना पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मोटर पंप और हैंडपंप की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए. तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. आग बुझने के बाद दमकल कर्मी दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे. इस अगलगी में कपड़ा, चौकी, खटिया, पलंग, गेहूं, बर्तन, जरूरी कागजात और अन्य सामान जल गया. बताया जाता है कि स्थानीय नागेंद्र राय के पुत्र शशि कुमार यादव के घर में अचानक आग लगी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और बगल में स्थित रवि राय, संतोष राय, ललन ठाकुर और प्रेमचंद ठाकुर के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

