21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. चोरी से बिजली उपयोग कर रहे तीन लोगों पर प्राथमिकी

विद्युत कंपनी की छापेमारी टीम ने थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की

पटेढ़ी बेलसर. विद्युत कंपनी की छापेमारी टीम ने थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया. इस दौरान तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज कराते हुए 1.30 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. जेइ आदर्श के नेतृत्व में गठित टीम ने सबसे पहले चकमजीद गांव में छापेमारी की. यहां मो इरशाद को बिना वैध कनेक्शन के विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया. गृहस्वामी पर 10 हजार 950 रुपये का जुर्माना लगाया तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. चकतैयब गांव में सुरेश महतो को आवासीय परिसर में एलटी लाइन से सीधे टोका लगाकर बिजली जलाते हुए पकड़ा गया. उस पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी गयी. वहीं, मनोरा गांव में राजदेव राम पर पहले से ही 61 हजार रुपये बकाया था. इसके बावजूद वे चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे. उस पर 79 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. छापेमारी दल में मनोज कुमार व रणधीर कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel