हाजीपुर. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में वैशाली जिला में कुल 39 हजार 633.10 मीट्रिक धान अधिप्राप्ति की गई, जिसके समतुल्य 27115 मीट्रिक टन सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित है. जिले में अब तक 23745.2860 मीट्रिक टन (एमटी) सीएमआर आपूर्ति हुई है, जबकि 76 पैक्सों के पास 3371.04 एमटी अर्थात 116 लॉट सीएमआर अवशेष है. इसी क्रम में महनार के तीन पैक्स के अध्यक्ष एवं प्रबंधक पर धान गबन को लेकर प्राथमिकी की गई है. मालूम हो कि महनार प्रखंड के महम्मदपुर, सरमस्तपुर एवं लावानारायणपुर पैक्स द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति की गई थी, जिसके समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, वैशाली को किया जाना था, किन्तु उक्त पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक द्वारा सीएमआर आपूर्ति नहीं किये जाने के कारण सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, महनार द्वारा महम्मदपुर पंचायत पैक्सअध्यक्ष निर्भय कुमार राय एवं प्रबंधक संजय कुमार, सरमस्तपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार एवं प्रबंधकवसीम रजा तथा लावानारायणपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष कमलेश राय एवं प्रबंधक आशुतोष कुमार के विरुद्ध धान गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. इस संंबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि जिले में ससमय शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति हेतु जिला प्रशासन मुस्तैद है. डीएम वर्षा सिंह द्वारा प्रतिदिन सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की जा रही है तथा सीएमआर आपूर्ति में शिथिलता बरतने वाले पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक अथवा राईस मिल को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने का निदेश दिया गया है. इसी आलोक में ही तीनों पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा आगे भी तेजी से कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

