राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर दियारा में बीते गुरुवार को कट्टा और कट्टा बनाने के सामानों की बरामदगी मामले में रूस्तमपुर थाना में तीन नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई. रुस्तमपुर थाना के मदहा निवासी शिवनाथ राय के पुत्र नरेंद्र राय, नालंदा जिला के चिकसौरा बाजार निवासी राधे साह के पुत्र सुरेश कुमार एवं सरफाबाद निवासी सोहन राय के पुत्र गणेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी हुई है.
सूचना पर हुई थी छापेमारी
इस संबंध में रूस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि उसे देसी कट्टा बनाने के लिए गणेश कुमार द्वारा रुस्तमपुर लाया गया था और कट्टा बनाने की सामग्री इन्ही के द्वारा उपलब्ध कराया जाता था. इन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग पटना, उत्पाद हाजीपुर के साथ पुरुषोत्तमपुर में मध निषेध के विरुद्ध छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना मिला कि गंगा नदी के किनारे ऊपर झाड़ी में नरेंद्र राय व एक-दो अन्य व्यक्ति मिलकर अवैध देसी कट्टा बना रहा हैं. इसके बाद तुरंत छापामारी करने पर सभी व्यक्ति, निर्मित अवैध देसी कट्टा एवं कट्टा बनाने में उपयोग होने वाला उपकरण भी बरामद हो सकता है. मौके पर पुलिस पहुंची तो अचानक झाड़ी में से दो व्यक्ति निकल कर भागने लगे, जिसे साथ के छापामारी दल के सहयोग से पीछा किया गया. इनमें से एक व्यक्ति पकड़ा गया एवं दूसरा व्यक्ति काड़ा व झलासी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए व्यक्ति अपना नाम सुरेश कुमार बताया. भागे हुए व्यक्ति का नाम नरेंद्र राय बताया गया.चार कट्टे हुए थे बरामद
झाड़ी में एक हल्का हरा रंग का पिट्ठू बैग के अंदर चार देसी कट्टा बरामद हुआ. एक कारतूस, दो पीस हेक्सा ब्लैड, फार्मा सहित, दस पीस हेक्सा ब्लैड, दस पीस रेती, फाइल विभिन्न आकार के, एक पीस टाप हैंडल, दस पीस विभिन्न आकार का छेनी, दस पीस काला रंग का स्प्रिंग, सात पीस टाप, चौबीस पीस ड्रिल, सत्ताईस पीस नट-बोल्ट, 28 पीस छोटा स्प्रिंग, 95 पीस स्कूप, 12 पीस छोटा डाय , एक पीस हेड ड्रिल मशीन, दो पीस लोहा पकड़ने वाला मशीन, एक पीस लकड़ी छेदने वाला ड्रिल, दो पीस 4 सुता का नट-बोल्ट बरामद हुआ. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी एवं अन्य कार्रवाई में जुट गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है