17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौर्य की मौत के मामले में कंकड़बाग थाने में पिता ने दर्ज कराया फर्द बयान

वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के मंझौली निवासी बिपिन राय के बेटे शौर्या कुमार उर्फ छोटू कुमार और सतीश की शुक्रवार को मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है.

पटना.

वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के मंझौली निवासी बिपिन राय के बेटे शौर्या कुमार उर्फ छोटू कुमार और सतीश की शुक्रवार को मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. वहीं, दामाद कमलेश की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक के पिता बिपिन राय ने कंकड़बाग थाने में फर्द बयान दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता ने फर्द बयान में बताया कि बिदुपुर के ही रोहित कुमार, श्याम सुंदर, जितेंद्र कुमार और नवल राय ने मेरे बेटे शौर्या, दामाद कमलेश और दोस्त सतीश को मुर्गा फार्म में पार्टी के बहाने बुलाया और नशीला पदार्थ मिला कर खिला-पीला दिया. पार्टी खत्म होने के बाद सभी घर लौट गये. दामाद और मेरा बेटा घर में आकर सो गये. थोड़ी देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. कहा कि आंख के आगे अंधेरा छा रहा है. रोशनी भाग गयी. इसके बाद आनन-फानन में बिपिन ने शौर्या और दामाद कमलेश को लेकर मेदांता अस्पताल पहुंचे. वहीं, सतीश के परिजन भी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. इलाज के दौरान शौर्या और सतीश की मौत हो गयी. वहीं कमलेश वेंटिलेटर पर हैं.

एक लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार : पातेपुर.

पातेपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मालपुर गांव से एक लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मौके से बाइक भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवक बाजितपुर गांव निवासी कृष्ण मुरारी कुमार के पुत्र शिवम कुमार बताया गया है.इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने एसएच -49 स्थित मालपुर गांव से पुलिस ने एक लीटर विदेशी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें