वैशाली. पूर्व मध्य रेलवे की बहुप्रतीक्षित नयी फास्ट मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत होने से वैशाली के लोगों में हर्ष का माहौल है. शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे दुल्हन की तरह सजी ट्रेन वैशाली स्टेशन पहुंची. जहां विधायक सिद्धार्थ पटेल ने लोको पायलट पी श्रीराम, असिस्टेंट लोको पायलट विकास कुमार, चीफ लोको इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश को माला पहनाकर स्वागत किया.
विधायक ने कहा की इस नयी मेमू ट्रेन से यात्रियों को वैशाली, हाजीपुर, पटना, राजगीर, नालंदा, गया और कोडरमा जैसे प्रमुख शहरों के बीच तेज, सुविधाजनक और सस्ती यात्रा का विकल्प मिलेगा. खासकर छात्रों, कामकाजी लोगों और दैनिक यात्रियों को इसका सीधा लाभ होगा. यह सेवा बिहार और झारखंड के बीच रेल कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी. नयी ट्रेन वैशाली से कोडरमा के बीच चलाई जायेगी, जिससे वैशाली सीधे बौद्ध सर्किट से जुड़ जायेगा. वैशाली ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है, जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं. इस नयी सुविधा से पर्यटकों को पटना या अन्य स्थानों पर अतिरिक्त यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी, वे सीधे वैशाली से कोडरमा तक की यात्रा आसानी से कर सकेंगे. इससे पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय लोगों को भी बेहतर यातायात सुविधा का लाभ प्राप्त होगा. इसके अलावा, क्षेत्रीय व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होने की संभावना है.सोमवार को छोड़ छह दिन चलेगी ट्रेन
ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली यह नयी फास्ट मेमू ट्रेन सेवा निश्चित रूप से पर्यटन और विकास दोनों को गति देगी. इस सेवा से वैशाली की पहचान और अधिक मजबूत होगी तथा यह क्षेत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक आकर्षण का केंद्र बनेगा. नयी ट्रेन संख्या 63383/63384 वैशाली-कोडरमा फास्ट मेमू होगी. यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन (सोमवार को छोड़कर) चलेगी. वैशाली से सुबह 05:15 बजे खुलकर यह ट्रेन हाजीपुर, सोनपुर, पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, नालंदा, राजगीर, तिलैया, गया और गुरपा होते हुए दोपहर 15:15 बजे कोडरमा पहुंचेगी. वापसी में कोडरमा से ट्रेन 16:45 बजे खुलेगी और रात 02:45 बजे वैशाली पहुंचेगी. इस ट्रेन में 12/16 कोच की मेमू रेक लगायी जायेगी. इसका प्राथमिक रखरखाव सोनपुर में होगा. मौके पर मौजूद प्रमुख अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक सुमन कुमार तांती , मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमृतेश कुमार, सीनियर मंडल इंजीनियरिंग रितेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार, स्टेशन प्रबंधक वैशाली आलोक कुमार, यात्री प्रतिनिधि वैशाली अमर कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, जदयू अध्यक्ष दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

