23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : फसल चक्र अपनाकर व प्राकृतिक खेती कर किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आय

जंदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महाभियान के अवसर पर एक कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

जंदाहा.

जंदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महाभियान के अवसर पर एक कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि सनोज कुमार सिंह, बीएओ संजय कुमार, बीएचओ किसलय कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बीएओ ने खरीफ मौसम में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमित आनंद ने आत्मा आधारित योजनाओं की जानकारी, फार्मर रजिस्ट्रेशन समय से करा लेने की सलाह देते हुए किसानों को मिट्टी जांच की जानकारी दी. किसानों को फसल चक्र अपनाने एवं प्राकृतिक खेती के विषय में जानकारी दी गयी. बीएचओ ने किसानों से पहले आओ- पहले पाओं के आधार पर बागवानी मिशन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी समय से उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने तथा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर किसानों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने का सुझाव दिया. कृषि वैज्ञानिक नम्रता ने कृषि के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रखंडों में लगने वाले खरीफ महोत्सव एवं विभिन्न पंचायतों में जागरूकता रथ चलाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सुबोध राय, गज्जू राय, विवेकानंद, कृपाली दास, लेखापाल अमरकांत कुमार, किसान सलाहकार संतोष कुमार सुमन, कृष्णा नंदन राय, रंजीत कुमार रमण, रंजीत राम, विक्रम कुमार के अलावा भारी संख्या में किसान एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel