महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में 33केवी के तार पर पेड़ गिरने से बिजली घंटों गुल रही. इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. शुक्रवार की सुबह 33 हजार के तार पर पीपल का पेड़ गिरने से सब स्टेशन क्षेत्र में सप्लाइ बंद हो गयी. सुबह में बिजली नहीं रहने के कारण पेय जल के साथ ही अन्य प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सहायक विद्युत् अभियंता चंदन कुमार के नेतृत्व में कनीय विद्युत अभियंता सुशांत कुमार विद्युत कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गिरे पेड़ को हटवाने में जुट गए. इस दौरान शहरी क्षेत्रों में पिरोई सब स्टेशन से पॉवर लेकर रोटेशन पर कुछ देर के लिए बिजली दी गई. गिरे पेड़ को हटाकर करीब पांच घंटे बाद सभी फीडरों को चालू किया गया, तब जाकर उपभोक्ताओं की समस्या दूर हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

