लालगंज नगर. लालगंज थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात सहदुल्लाहपुर पंचायत के रसूलपुर गांव में छापेमारी कर एक नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, शराब बनाने की सामग्री, उपकरण, पैकेजिंग मशीन, बोतल, ढक्कन, रैपर और केमिकल बरामद किय है. मौके से शराब लदी दो स्विफ्ट कार को भी जब्त कर थाने लाया गया. साथ ही एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी सोमवार को एसडीपीओ सदर 2 गोपाल मंडल ने मीडिया को दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रसूलपुर गांव निवासी अजय सिंह का पुत्र अजीत कुमार उर्फ भोला सिंह अपने घर में विदेशी शराब बनाकर सप्लाइ करता है. इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा और सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धंधेबाज के घर की घेराबंदी की. घेराबंदी की सूचना मिलते ही अजीत कुमार उर्फ भोला सिंह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसके घर की तलाशी ली गयी, जहां बरामदे में बने कमरे से इम्पेरियल ब्लू और ऑफिसर च्वाइस टेट्रा पैक में भरी हुई शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 26 लीटर पायी गयी.मिटा दिये गये थे गाड़ियों के चेसिस व रजिस्ट्रेशन नंबर
तलाशी के दौरान कमरे से ऑफिसर च्वाइस के 250 खाली टेट्रा पैक, 446 तैयार डिब्बे, लोहे की एक पंचिंग मशीन, टेट्रा पैक और बोतलों पर चिपकाने के लिए क्यूआर कोड, 728 स्टिकर, बोतलें, ढक्कन और लकड़ी के तीन पैकिंग उपकरण बरामद किये गये. शराब की बोतलें सील करने वाला ढक्कन और केमिकल भी जब्त किया गया. वहीं दरवाजे पर खड़ी सफेद और नारंगी रंग की दो स्विफ्ट कार की तलाशी में भी इम्पेरियल ब्लू और ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की शराब बरामद हुई. दोनों गाड़ियों के चेसिस और रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा दिये गये थे. कार की डिक्की से पुलिस का लोगो बना दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई, जिनका उपयोग शराब की तस्करी के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए किया जाता था.आरोपित पर पहले से थाने में मामला दर्ज
एसडीपीओ ने बताया कि अजीत कुमार उर्फ भोला सिंह का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर पहले से लालगंज थाना में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. वह शराब बनाने का केमिकल और अन्य सामग्री कहां से लाता था और तैयार शराब की आपूर्ति किन-किन स्थानों पर करता था, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब कारोबार से जुड़े अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है और पुलिस की टीम इस दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है