हाजीपुर. लोकतंत्र को मजबूत बनाने और मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्काउट भवन, हाजीपुर में भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली जिला संघ की ओर से विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम वर्षा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर स्काउट गाइड से जुड़ी छात्राओं को जिला पदाधिकारी ने मतदान की शपथ दिलाई. डीएम ने कहा कि हर नागरिक का एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है. युवाओं और छात्राओं की भूमिका इस अभियान में सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि वही घर-घर जाकर जागरूकता का संदेश पहुंचा सकती है. डीएम ने सभी छात्राओं को अपने परिवार, मोहल्ले और गांव के लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. इन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए स्कूल और सामुदायिक स्तर पर व्यापक जनजागरूकता की आवश्यकता है. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने कई प्रेरक नारे लगाए और लघु नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रदर्शित किया. स्काउट गाइड के प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों ने छात्राओं को मतदाता सूची की जानकारी, मतदान प्रक्रिया और मतदाताओं की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर शिक्षा पदाधिकारी, स्काउट गाइड, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं. कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

