हाजीपुर. जंदाहा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने टेंडर वर्क में कमीशन मांगने के आरोपों पर वार्ड पार्षद से स्पष्टीकरण मांगा है. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस स्पष्टीकरण में आरोपों पर विभाग को नगर पालिका एक्ट के तहत न्यायिक कार्रवाई करने के लिए अग्रसारित करने की बात कही है. वहीं इस मामले में वार्ड पार्षद ने सड़क निर्माण घटिया तरीके से करने की बात कही है. इस मामले में जंदाहा के नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) सुशील कुमार दास ने वार्ड संख्या 08 की वार्ड पार्षद विमला देवी को जारी पत्र में कहा है कि 19 सितंबर को नगर पंचायत, जंदाहा के सभाकक्ष में आयोजित आम सभा की बैठक में आपके द्वारा वार्ड-08 के लिए स्वीकृत योजना पीसीसी रोड निर्माण और आरसीडी ड्रेन के लिए कमीशन की मांग की गई. तदोपरांत बैठक समाप्ति के पश्चात इओ कक्ष में वार्ड पार्षद तथा वार्ड-08 के निवासी कृष्ण कुमार सिंह, पिता लक्ष्मण सिंह के साथ आए तथा आपके द्वारा ईओ से उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु कमीशन की मांग की गई. कमीशन नहीं देने की परिस्थिति में आपके द्वारा काम नहीं होने देने की बात की गई. उस समय में कक्ष में वार्ड चार के वार्ड पार्षद विनोद कुमार चौधरी, वार्ड 10 के पार्षद दीपक कुमार एवं वार्ड संख्या 03 के निवासी अरविन्द भक्ता उपस्थित थे. इओ ने कहा है कि आपके द्वारा किसी भी काम के लिए कमीशन की मांग अशोभनीय एवं गैर-कानूनी है तथा जनप्रतिनिधि की मर्यादा के विरुद्ध है. पत्र में ईओ ने पूछा है कि किसी योजना के लिए अशोभनीय एवं गैर कानूनी तथा अमर्यादित कमीशन की मांग के लिए क्यों नहीं आपके विरुद्ध विभाग को नगर पालिका एक्ट के तहत न्यायिक कार्रवाई करने के लिए अग्रसारित किया जाय. इस मामले में पूछे जाने पर ईओ ने पत्र को सही बताया है. वहीं, वार्ड पार्षद विमला देवी व उनके पुत्र अमर कुमार ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि उक्त सड़क घटिया तरीके से बन रही थी. घटिया तरीके से बन रही सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया था और इसे सही तरीके से करने की बात वार्ड पार्षद द्वारा कही गई थी. इसी के बाद ये मामला हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

