महुआ. जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने रविवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं. क्षेत्र भ्रमण के बाद मंगरू चौक पर पत्रकारों के साथ बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि वह माता-पिता और गुरु से आशीर्वाद लेकर महुआ से नामांकन करेंगे.
तेजप्रताप ने अपनी पार्टी का महागठबंधन के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. मैं और मेरी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इन्होंने कहा कि महुआ के अलावा अन्य जगहों पर वैसे प्रत्याशियों को टिकट मिलेगा, जो स्वेच्छा से चुनाव लड़ना चाहते है. प्रशांत किशोर की ओर से जदयू-भाजपा के मंत्रियों पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोप पर तेजप्रताप ने कहा कि पीके अपना काम कर रहे हैं.
तेजप्रताप ने का कि इस बार महुआ से चुनाव जीतने के बाद बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के साथ ही महुआ को जिला बनाने और इंजीनियरिंग कालेज का स्थापना कराऊंगा. इस मौके पर गायक गोलू यादव, मोती कुमार, चंदन कुमार, विजय साह, प्रिंस यादव, सचिन कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

