14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. माता-पिता और गुरु से आशीर्वाद लेकर ही महुआ से करूंगा नामांकन : तेजप्रताप

जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने रविवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात की

महुआ. जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने रविवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं. क्षेत्र भ्रमण के बाद मंगरू चौक पर पत्रकारों के साथ बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि वह माता-पिता और गुरु से आशीर्वाद लेकर महुआ से नामांकन करेंगे.

तेजप्रताप रविवार की दोपहर जैसे ही महुआ के कन्हौली पहुंचे वहां पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव के नेतृत्व में सत्येंद्र प्रसाद यादव, अनिल चौधरी, अमन यादव, मो सादिक, विवेक प्रकाश, अविनाश कुमार के साथ अन्य ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने हरपुर ओस्ती, डोगरा, अब्दुलपुर, सिंघाड़ा, कदम चौक, कुसहर, छतवारा, चेहराकला के साथ ही अन्य जगहों पर लोगों से मुलाकात की.

तेजप्रताप ने अपनी पार्टी का महागठबंधन के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. मैं और मेरी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इन्होंने कहा कि महुआ के अलावा अन्य जगहों पर वैसे प्रत्याशियों को टिकट मिलेगा, जो स्वेच्छा से चुनाव लड़ना चाहते है. प्रशांत किशोर की ओर से जदयू-भाजपा के मंत्रियों पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोप पर तेजप्रताप ने कहा कि पीके अपना काम कर रहे हैं.

तेजप्रताप ने का कि इस बार महुआ से चुनाव जीतने के बाद बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के साथ ही महुआ को जिला बनाने और इंजीनियरिंग कालेज का स्थापना कराऊंगा. इस मौके पर गायक गोलू यादव, मोती कुमार, चंदन कुमार, विजय साह, प्रिंस यादव, सचिन कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel