महनार. लंबे समय से अतिक्रमण और जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे महनार बाजार में गुरुवार को प्रशासन ने आखिरकार बड़ा कदम उठाते हुए सख्त एक्शन की शुरुआत कर दिया. चुनाव समाप्त होते ही प्रशासन ने साफ संकेत दे दिया है कि अब महनार बाजार की शीघ्र व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता है. इसी क्रम में गुरुवार को नगर क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया, जिसमें बुलडोज़र भी लगाया गया.
अभियान की शुरुआत आंबेडकर चौक से की गई और थाना मोड़ तक सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण जैसे बढ़े हुए शेड, बोर्ड, टीन-पट्टी, बांस-बल्ली, ठेला और दुकानों के सामने सड़क पर फैले सामान को पूरी तरह हटाया गया. बार-बार चेतावनी और नोटिस के बावजूद नहीं हटाये गए अतिक्रमण को टीम ने मौके पर तोड़कर और हटवाकर सड़क को पूरी तरह खाली कराया. अभियान का नेतृत्व महनार सीओ प्रदीप कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार और महनार थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह कर रहे थे. पुलिस बल, नगर परिषद कर्मी तथा मजिस्ट्रेट की टीम सुबह से ही सड़क पर उतरी और पूरे रास्ते में धीरे-धीरे एक-एक अतिक्रमण हटाया.
आज भी जारी रहेगा एक्शन
सीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि सड़कें आम जनता के आवागमन के लिए होती हैं. किसी भी व्यक्ति को सड़क पर कब्ज़ा जमाने का अधिकार नहीं है. अभियान लगातार चलेगा और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि नाला और सड़क पर फैला अतिक्रमण जाम की मुख्य वजह है. कई बार नोटिस देने के बावजूद सुधार नहीं आया, इसलिए अब मजबूरी में कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार का अभियान सिर्फ प्रथम चरण था. शुक्रवार को थाना मोड़ से मदन चौक, पटेल चौक, स्टेशन रोड और अन्य व्यस्त इलाकों में बड़े पैमाने पर एक्शन चलेगा. जहां-जहां अवैध पार्किंग, टोटो-ऑटो की मनमानी स्टैंडिंग और सड़क किनारे अस्थायी दुकानें हैं, उन सभी पर कार्रवाई होगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान समय-समय पर चलता है, लेकिन कुछ दिनों के बाद बाजार फिर पुराने रूप में लौट आता है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस बार चुनाव की बाध्यता समाप्त होने के बाद प्रशासन स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाएगा और नियमित मॉनिटरिंग होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

