महुआ. महुआ अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक की. इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये. एसडीएम किसलय कुशवाहा ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष तथा वोटिंग की प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया. इसके साथ ही दलों के लोगों को मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों का नाम दर्ज करने को लेकर अपील भी की. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर कार्य किया जा रहा है. वहीं दूसरी जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची में एक अक्टूबर तक जोड़ना है. बैठक में पदाधिकारी द्वारा चुनाव को लेकर विभिन्न गतिविधियों के बारे में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा चुनाव को लेकर जागरूकता सहित विभिन्न कार्य में प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गयी. बैठक में तकनीकी प्रबंधक सह उद्यान पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष रमैया सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी, सुबोध यादव, मो सरफराज, श्रीकांत यादव के साथ अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है