27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : बिजली मिस्त्री की करेंट से मौत, दूसरे की हालत गंभीर

जंदाहा थाने के जगदीशपुर गांव स्थित एक नवनिर्मित मशरूम प्लांट में बिजली वायरिंग का काम करने के दौरान करेंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जंदाहा. जंदाहा थाने के जगदीशपुर गांव स्थित एक नवनिर्मित मशरूम प्लांट में बिजली वायरिंग का काम करने के दौरान करेंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी बिजली मिस्त्री को जंदाहा के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतक बिजली मिस्त्री के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेज दिया. बताया गया है कि मृतक निजी बिजली मिस्त्री महुआ थाने के छतवारा कपूर निवासी स्वर्गीय बिंदेश्वर सिंह का 32 वर्षीय पुत्र शशि सिंह है. वही गंभीर रूप से जख्मी निजी बिजली मिस्त्री उसी गांव के भुवनेश्वर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया. जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव स्थित एक नवनिर्मित मशरूम प्लांट में बीते 5 दिनों से बिजली वायरिंग का काम चल रहा था. बीते 5 दिनों से उक्त दोनों बिजली मिस्त्री द्वारा बिजली वायरिंग का काम जनरेटर के माध्यम से किया जा रहा था. वही मंगलवार को बिजली का लाइन जोड़कर वायरिंग का काम होने लगा था. इसी दौरान किसी कारणवश दोनों को बिजली करंट लग गया. स्थानीय लोगों ने करंट से जख्मी दोनों बिजली मिस्त्री को आनऩ-फानन में जंदाहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डा. ने एक बिजली मिस्त्री शशि सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि दूसरे बिजली मिस्त्री सोनू कुमार को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर दोनों के परिजन भी पहुंचे. मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पर पहुंची, जहां से शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel