राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की जुड़ावनपुर बरारी पंचायत स्थित शिव नगर विश्राम टोला में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मृत महिला बाबूलाल राय की पत्नी 65 वर्षीय कौशल्या देवी बतायी गयी है. महिला के डूबने की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी के बाद जुड़ावनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर कौशल्या देवी अपने घर से दवा लाने के लिए बिंदा चौक पर जा रही थी. दवा लाने जाने के क्रम मे पुलिया के पास बाढ़ के पानी मे महिला का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. महिला को डूबते देख बचाने के लिए कुछ लोग दौड़े और महिला को पानी से बाहर निकाला, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.इस संबंध में उप प्रमुख पति राकेश कुमार ने बताया कि महिला दवा लाने बाजार जा रही थी. इसी क्रम में बाढ़ के पानी में डूब गई. इन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की व्यवस्था नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

