हाजीपुर. महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 28 के समीप सोमवार की सुबह एक अज्ञात वाहन से कुचलकर सुधा दूध के गाड़ी चालक की मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक बरौनी तेघरा निवासी 50 वर्षीय पुत्र सुबोध पासवान है.
अपनी गाड़ी की जांच कर रहा था सुबोध
जानकारी के अनुसार सुबोध पासवान बरौनी वेयरहाउस से दूध लेकर पटना जा रहा था. महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 28 के समीप एक ट्रक में धक्का मार दिया था. गाड़ी में धक्का लगने के बाद वह गाड़ी से नीचे उतरकर गाड़ी देख रहे था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुबोध की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जब तक लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में चालक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव देख परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

