15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. दीपोत्सव के रूप में मनायी जायेगी बाबा साहेब की जयंती

अंबेडकर विकास मंच ने अंबेडकर जयंती को दीपोत्सव के रूप में मनाने के लिए मिट्टी के दीयों का वितरण शुरू कर दिया है

हाजीपुर. अंबेडकर विकास मंच ने अंबेडकर जयंती को दीपोत्सव के रूप में मनाने के लिए मिट्टी के दीयों का वितरण शुरू कर दिया है. मंच के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर कुमुद ने महुआ प्रखंड के परमानंदपुर बुजुर्ग रविदास टोला में दीये वितरित करते हुए कहा कि जब तक देश के शोषित और वंचित समाज को विकास की मुख्यधारा में नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक विकसित भारत की कल्पना अधूरी रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के केंद्र में दलित समाज होता है, लेकिन उन्हें उचित हिस्सेदारी और भागीदारी नहीं दी जाती. इसलिए दलित समाज को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा. कहा कि अंबेडकर विकास मंच ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर वैशाली जिले में एक साथ उनके अनुयायियों के साथ दीप जलाकर जयंती मनाने का निर्णय लिया है. कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब के जन्मदिवस को दीपोत्सव के रूप में मनाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और समतामूलक समाज, एकता और भाईचारे का संदेश देना है. उन्होंने हर घर के दरवाजे पर दीया जलाने का अनुरोध किया. उन्होंने आगे कहा कि जयंती पर यह संकल्प लें कि अपने बच्चों को शिक्षित कर अपने हक और अधिकार को प्राप्त कर देश के जिम्मेदार नागरिक बनें और बाबा साहब के सपनों का देश बनाने का संकल्प लें. मुख्य कार्यक्रम चेहराकलां प्रखंड के ताल सेहान संत रविदास मंदिर परिसर में शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा, जहां 134 दीयों से ””””जय भीम”””” लिखा जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इस अवसर पर रमेश रजक, संजीत पासवान, संजीव कुमार, राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, राजकुमारी देवी, हरदेव राम, विजय कुमार, अजब राम, मीना देवी, अनीता देवी, कमलेश्वर राम, पंकज कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel