23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें, जरूरत पड़ने पर पहुंचे नप कार्यालय : डीएम

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 24 में ‘आपका शहर-आपकी बात’ संवाद कार्यक्रम का आयोजन सभापति डाॅ संगीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएम यशपाल मीणा शामिल हुए

हाजीपुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 24 में ‘आपका शहर-आपकी बात’ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम नगर परिषद की सभापति डा. संगीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम यशपाल मीणा शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने किया. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से नगर परिषद को अवगत कराया. कार्यक्रम के दौरान आवास योजना के तहत 40 लाभुकों को डीएम व सभापति द्वारा वर्क आर्डर दिया गया. स्थानीय लोगों ने वार्ड की साफ- सफाई और नल जल योजना की समस्याओं के बारे में अवगत कराया. वहीं आवास योजना समेत अन्य सरकारी योजना की जानकारी के बारे में समझा. उपस्थित लोगों को बताया गया कि समस्याओं को सुनने के बाद नगर परिषद त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करेगी. संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि आवास योजना का फार्म आप आनलाइन मोबाइल द्वारा भी भर सकते हैं. किसी भी बिचौलियों के चक्कर में नही पड़ना है, अगर कोई समस्या आती है, तो नगर परिषद कार्यालय में आकर किसी भी योजनाओं की जानकारी ले लेनी है. संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति डा. संगीता कुमारी ने कहा कि कार्यक्रम में 40 लाभुकों को वर्क आर्डर दिया गया है, वो लोग अब अपने आवास में पैसे को खर्च करेंगे, ताकि उनका अगला किस्त तुरंत उन्हें मिल जायेगा. कार्यक्रम सभी वार्डोंं में आयोजित किया जा रहा है और नागरिकों द्वारा इसका फीडबैक भी बहुत अच्छा आ रहा है. इन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आसानी से सभी नागरिकों को योजनाओं के बारे में जानकारी मिल रही है. जितनी भी शिकायत आई है, उन सब को नोट कर लिया गया है और जल्द ही सारी समस्याओं का निवारण कराया जाएगा. संवाद कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा कार्यक्रम में ही आवास योजना, पेंशन, एनयूएलएम, जन्म-मृत्य प्रमाण पत्र, आरटीपीएस का शिविर भी लगाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान आन स्पाट हो रहा है. संवाद कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मंजू देवी, सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला समेत मगर परिषद के सभी अधिकारी मौजूद थे. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel