19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जमाबंदी पंजी वितरित कर डीएम ने की राजस्व महा अभियान की शुरुआत

शनिवार से संचालित राजस्व महाअभियान के तहत डीएम वर्षा सिंह नगर पंचायत लालगंज के वार्ड 14 पहुंची

हाजीपुर. शनिवार से संचालित राजस्व महाअभियान के तहत डीएम वर्षा सिंह नगर पंचायत लालगंज के वार्ड 14 पहुंची. यहां उन्होंने अभियान की शुरुआत घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी वितरण कर की. उन्होंने घर घर जाकर खाता, खेसरा, रकवा में सुधार, छूटी जमाबंदी को ऑनलाइन करना, बंटवारा एवं उत्तराधिकार के बारे में आम जनता को विभिन्न फॉर्म के विवरण सहित विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

मालूम हो कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक पूरे जिले में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत राजस्व कर्मी घर घर जाकर जमाबंदी से संबंधित आवेदन व दस्तावेज वितरित करेंगे. अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्डस में नाम, खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा. इच्छुक रैयत राजस्व कर्मियों से अपनी विवरणी प्राप्त कर सकेंगे एवं उसे आवश्यक प्रमाणों के साथ शिविरों में जमा करेंगे. डीएम ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्राप्त सभी आवेदन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, ताकि पारदर्शिता बनी रहे एवं किसी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके. प्रत्येक शिविर में राजस्व कर्मियों को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है. 19 अगस्त से 20 सितंबर तक सभी अंचलों में पंचायत सरकार भवनों या अन्य सरकारी परिसरों में हल्कावार शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां पर आवेदक अपने दस्तावेज जमा कर सकेंगे. प्रत्येक मौजा के लिए गठित दो सदस्यीय दल आवेदन पत्र, प्रतिवेदन और पंपलेट वितरित करेंगे.

संयुक्त जमाबंदी को सहमति के आधार पर किया जायेगा अलग

डीएम ने बताया कि संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति के आधार पर अलग-अलग किया जाएगा, जिससे विवादों को सुलझाना आसान होगा. इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर अंचल स्तर पर कार्यान्वयन की रूपरेखा तय की गई है. साथ ही कई जमीनें अब भी मृत रैयतों के नाम पर दर्ज है. जिससे वर्तमान में विक्रय या बंटवारे में समस्याएं उत्पन्न हो रही है. अभियान के तहत रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी का नामांतरण किया जाएगा, ताकि भविष्य में भूमि विवादों की संभावना कम किया जा सकता है.

लोगों को यह भी जानकारी दी गई कि प्रत्येक हल्का में साल दिनों के अंतराल पर दो तिथियों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को आवेदन भरने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. अभियान से जुड़ी सभी जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध कराई जाएगी. डीएम के द्वारा निरीक्षण के क्रम में उपस्थित एडीएम , सीओ ,डीसीएलआर, राजस्व कर्मचारी व संबंधित हल्का कर्मचारी को क्रमवार राजस्व महाभियान संबंधित सभी पूर्व तैयारी व इसके सफल संचालन हेतु विस्तृत जानकारी दी गई. इसके साथ ही ससमय इसके सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया. उपरोक्त कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel