बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर कल्याणपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 चकजैनब पर आंगनबाड़ी लाभार्थियों के बीच पोषण पखवाड़ा मनाया गया. इस दौरान लाभार्थियों को टीएचआर भी वितरित किया गया. इससे पूर्व अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की प्रदेश महासचिव सविता कुमारी यादव ने लाभार्थियों के साथ बैठक की. बैठक में पोषण के महत्व पर चर्चा करते हुए पोषण ट्रैकर में एफआरएस लागू होने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आठ से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों जैसे पोषण रैली, रंगोली, साइकिल रैली, प्रभातफेरी और मोटा अनाज प्रदर्शन के माध्यम से व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और सभी आयु वर्ग के बच्चों के लिए पोषण युक्त भोजन के महत्व को बढ़ावा देना है. बैठक में अनिता देवी, प्रमिला देवी, राजवंती देवी, रिंकू देवी, बिंदु देवी, आशा देवी, शियाजनकी देवी, कृष्णा देवी सहित कई अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

