हाजीपुर. शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तर पर दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 30-31 मई को प्रतियोगिता शहर के जीए इंटर विद्यालय में होगी. आयोजन को लेकर सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि की अध्यक्षता में बैठक की गयी. नेशनल शतरंज खिलाड़ी दिलीप कुमार भगत, विभाग के मीडिया संभाग प्रभारी जियाउल हक, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज, स्काउट मास्टर सतीश कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने बैठक में भाग लिया. बताया गया कि 30 और 31 मई की सुबह नौ बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसमें जिले के सरकारी विद्यालयों से संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
हर कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर से एक छात्र व एक छात्रा की होगी भागीदारी
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों के अंदर खेल प्रतिभा को विकसित करने तथा रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए पहली बार शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसमें हर कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर से एक छात्र और एक छात्रा की भागीदारी होगी. प्रत्येक कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर से एक शिक्षक भी बच्चों के साथ उपस्थित होंगे. सभी संकुल समन्वयक और व्यवस्थापक आपसी समन्वय बनाकर उन प्रतिभागियों को भेजना सुनिश्चित करेंगे, जिनकी न्यूनतम आयु 16 वर्ष हो. मीडिया प्रभारी जियाउल हक ने कहा कि शतरंज दिमागी खेल होता है, जिससे बच्चों में तार्किक क्षमता बढ़ती है. इस खेल से बच्चे दिमागी तौर पर सशक्त होते हैं. शतरंज प्रतियोगिता के लिए भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज, वैशाली जिला शतरंज संगठन के दिलीप कुमार भगत, प्रमोद कुमार सहनी, साक्षी राय, ज्योति यादव, अर्चना कुमारी, नरेंद्र प्रसाद सिंह, धीरज कुमार वर्मा को आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है