सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन परिसर में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रवीण कुमार ने की. इस दौरान पंचायत कर्मियों से पिछली बैठक में दिये गये टास्क की समीक्षा की गयी. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में सड़क निर्माण व सरकारी भवन निर्माण के लिए भूमि से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी. इसमें सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि जहां सरकारी भूमि में भवन बनाने हैं, उसके लिए अंचल कार्यालय में आवेदन देकर एनओसी प्राप्त करें. वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना, आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान बीसीओ से धान अधिप्राप्ति को लेकर चर्चा की गयी. बीपीआरओ विकास कुमार ने सभी पंचायत सचिवों से पंचायत में ब्रेडा द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइट के संबंध में जानकारी प्राप्त की. जहां लाइट नहीं जल रही हैं, उसके संबंध में जानकारी देने का पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया. इससे उसकी मरम्मत करने के लिए ब्रेडा कंपनी को लिखा जा सके. वहीं आवास योजना में द्वितीय-तृतीय किस्त की राशि स्टेट से निर्गत होने के बाद भुगतान की बात कही. मौके पर पंचायत सचिव शंभुनाथ मंडल के अलावा प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी व पंचायत कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

