हाजीपुर. हाजीपुर शहर की दशकों पुरानी जल जमाव की समस्या से स्थायी निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत 129 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है. परियोजना का विस्तृत सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है और शनिवार को जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और डीएम वर्षा सिंह की उपस्थिति में परियोजना की प्रगति पर चर्चा की गई.
बैठक में नगर सभापति संगीता कुमारी, कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि, सर्वे टीम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, बुडको के सहायक अभियंता तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान बताया गया कि परियोजना के शीघ्र कार्यारंभ के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विस्तृत कार्ययोजना पर मुहर लगाई गई. विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में रविवार से परियोजना क्षेत्र का स्थल निरीक्षण शुरू होगा, जिसके बाद निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार हाजीपुर के सर्वांगीण विकास और जनसुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.समय से पूरी करें परियोजना : डीएम
डीएम वर्षा सिंह ने भी परियोजना को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह परियोजना हाजीपुर शहर के नागरिकों के लिए एक ऐतिहासिक तोहफा साबित होगी और शहर के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगी.शहर में बारिश के दौरान जल जमाव की समस्या बहुत गंभीर है. कई प्रमुख मुहल्लों में महीनों तक पानी नहीं निकल पाता है. इस वजह से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और नगर परिषद को कई दिनों तक मोटर के माध्यम से पानी निकासी करनी पड़ती है, बावजूद इसके जल निकासी पूरी तरह नहीं हो पाती. इस स्थिति में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम परियोजना हाजीपुर वासियों के लिए राहत लेकर आ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

