महुआ. महुआ नगर परिषद के व्यापारियों ने बाजार की सड़कों को ऊंचा करने पर रोक लगाने के लिए शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया कि महुआ बाजार के पातेपुर रोड कॉर्नर से गांधी चौक होते हुए वाया नदी पुल तक सड़क को ऊंचा कर दिया गया है, जिससे बारिश के दिनों में बाजार का पानी दुकान एवं घरों में प्रवेश कर जाता है, जिससे स्थानीय लोग एवं राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके कारण सड़क को ऊंचा करने से रोक लगाने की मांग की गयी है. व्यवसायियों ने प्रधान सचिव के साथ ही डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों को भी आवेदन देकर इसकी जांच कराते हुए समस्याओं को दूर कराने की मांग की है. आवेदन पर व्यवसायी ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, शंभू सुमन, मुकेश कुमार, सादाब आलम, मो ताज, रोहित राज समेत दर्जनों व्यवसायियों का हस्ताक्षर शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

