हाजीपुर. भाकपा माले ने दरभंगा शहर के बाकरगंज निवासी स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार की हत्या की निंदा करते हुए अपराधियों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव और व्यावसायिक महासंघ के राज्य कार्यकारणी सदस्य मजिंदर साह ने ने कहा कि भाजपा जदयू सरकार व्यवसायियों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह है. बिहार में हर दिन किसी न किसी शहर में व्यवसायी की हत्या हो रही है. व्यवसायियों से टैक्स लेने वाली सरकार उनकी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखती है. लंबे समय से भाकपा माले व्यवसायी सुरक्षा आयोग गठित करने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार आयोग का गठन करने से इंकार कर रही है. नेताओं ने कहा कि बिहार में व्यवसायियों और आम नागरिकों की हत्या आम बात हो गयी है. महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की भी हिफाजत करने में सरकार विफल साबित हुई है. बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा माले हाजीपुर शहर में भी आंदोलन चलायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

