बिदुपुर. हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के अक्षयवट राय नगर स्टेशन एवं चक सिकंदर स्टेशन के पास रेलवे गुमटी नंबर 43 के पास आगामी 30 सितंबर को रेल का चक्का जाम किया जाएगा. रेलवे द्वारा उक्त गुमटी के पास वादा करके निर्माण नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करने की बात कही गई है. स्वतंत्रता सेनानी अक्षयवट राय छात्रावास सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज बनने के बाद 43 नंबर गुमटी को रेलवे ने बंद कर दिया, जिससे आसपास के हजारों लोगों को कठिनाई हो रही है. यही नहीं जल निकासी भी रुक गई है. इन्हीं कारणों से हजारों ग्रामीणों ने दो साल पहले रेलवे चक्का जाम किया था. जिसमें रेलवे अधिकारियों से बताया कि छह माह में अंडर बाईपास बनवाने का आश्वासन दिया था. दो साल बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. इस मामले में डीएम और पूर्व मध्य रेल के जीएम एवं अन्य अधिकारियों से बार बार संपर्क स्थापित किया गया. वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में महेंद्र प्रसाद सिंह ,विजेंद्र प्रसाद राय, संजय कुमार, उपेन्द्र पासवान, ओम प्रकाश राय, कपिलेश्वर प्रसाद राय, राम बालक राय आदि सैंकड़ों ग्रामीणों ने बैठक कर 30 सितंबर को रेलवे का चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए डीआरएम सोनपुर को आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

