महुआ. महुआ थाना की पुलिस ने छतवारा गांव के एक घर से संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता का शव बरामद किया है. मृतका गांव के वार्ड आठ निवासी कुंदन कुमार की पत्नी चांदनी देवी बतायी गयी है. इस मामले में मृतका के पिता ने दहेज के लिए पुत्री की पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.
पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मायकेवालों को दी
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह विवाहिता की मौत के बाद ससुराल के सभी लोग शव को घर में छोड़ कर फरार हो गये. बगल के लोगों ने घटना की सूचना मृतका के मायकेवालों को दी. सूचना मिलते ही मृतका के पिता समस्तीपुर जिले के हलई ओपी क्षेत्र निवासी सत्यनारायण शर्मा अपने सगे संबंधियों के साथ पुत्री के ससुराल पहुंचे, जहां बेटी को मृत पाया. विवाहिता की मौत से परिजनों में काेहराम मच गया. लोगों ने घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतका का फर्द बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. पिता ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी दो वर्ष पूर्व कुंदन कुमार से की थी. शादी के बाद से ही कुंदन बार-बार दहेज के रूप में पैसे की मांग कर रहा था. पैसा नहीं देने पर उसने अपने घर के अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गया. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि छतवारा गांव से संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता का शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ससुरालवाले फरार बताये गये हैं. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है