हाजीपुर. वैशाली थाना क्षेत्र के खगौलिया गांव में सोमवार की दोपहर एक महिला का शव संदिग्ध हालात में घर में पाया गया. महिला की मौत की सूचना मिलते ही आसपास के सैड़कों लोग जुट गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका प्रियंका देवी वैशाली थाना क्षेत्र के खगौलिया गांव निवासी प्रोमद कुमार ठाकुर की पत्नी थी.
महिला के पति पर अवैध संबंध का आरोप
इस संबंध में मृतका के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि बहन के ससुरालवालों ने घर पर फोन पर सूचना दी थी कि प्रियंका की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही वे आनन-फानन में मृतका के घर पहुंचे, जहां संदिग्ध हालात में घर में शव पड़ा था. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतका के पति का एक युवती के साथ अवैध संबंध है. पत्नी ने जब अवैध संबंध में विरोध किया, तो उसकी हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची वैशाली थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के खगौलिया गांव में एक महिला की मौत की सूचना मिली थी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, हालांकि अभी तक मृतका के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

