लालगंज नगर. रविवार की सुबह लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर स्थित हाइस्कूल फील्ड के समीप एक पोखर से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गयी. लोगो ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल व शव की पहचान कराने में जुट गयी. हालांकि थोड़ी देर बाद लालगंज थाना की पुलिस ने शव की पहचान कर लिया. शव की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र की अगरपुर मुहल्ले की रसीद मियां की 40 वर्षीय विवाहिता बेटी रूकसाना खातून के रूप में हुई है. पहचान के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया की उनकी बेटी रुकसाना खातून शादी सुदा है. कुछ दिन पहले महिला के पति की मौत हो गयी थी. जिसके बाद से रुकसाना मानसिक रूप से बीमार रहने लगी और अपने पिता के घर लालगंज ही रह रही थी. रविवार की सुबह उन्हें लालगंज थाना की मदद से जानकारी मिला कि जीए हाईस्कूल के फील्ड के समीप पोखर से उपलता शव मिला है. महिला के दो बेटे है, जिसमे एक प्रदेश में रहकर काम करते है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

