राजापाकर. बरांटी थाना क्षेत्र के चकबरूआ ग्राम में शनिवार को एक 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर बरांटी थाना के एसआइ राजीव राज सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे एवं घटना के संबंध में परिजनों के साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की. आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार चक बरुआ गांव निवासी चंदन कुमार अक्षयवट नगर ढाला से दक्षिण मुख सड़क पर ‘ग्रेजुएट चाय’ की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था. चंदन कुमार की पत्नी कंचन देवी एवं मां बेबी देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ लड़के चंदन को घर से बुलाकर ले गये थे एवं पता चला कि वह दुर्गा माता के विसर्जन में भी गया है. उसके बाद खोजबीन किया तो पता चला कि चंदन का शव गांव के ही सुरेंद्र राय के मकान में संचालित कोचिंग के पीछे खाली खेत में पड़ा हुआ है. उसका मुंह से जीभ निकला हुआ है एवं मुंह से खून निकल रहा है. उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं एसआइ राजीव राज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां चंदन का शव पड़ा था. वहां कोटा का खाली डिब्बा और नशा का सुई लेने वाला सिरिंज का टूटा हुआ भाग देखा गया. घटना शुक्रवार के लगभग 3 बजे की है. मृतक को एक 4 साल की पुत्री है एवं पत्नी गर्भवती है. स्थानीय समाजसेवी सह अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, उमेश प्रसाद सिंह, दीपक कुमार आदि लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र में चौक चौराहा पर कोटा सहित अन्य नशीली दवा का अवैध रूप से धंधा युवा वर्ग द्वारा किया जा रहा है एवं युवा वर्ग ही इसका उपयोग भी कर रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. जिससे नई पीढ़ी नशे के सेवन में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रही है. एसपी से सभी लोगों ने मांग किया कि पुलिस प्रशासन चौक चौराहों पर इस तरह अवैध रूप से बेची जा रहे नशीले दवा का धंधा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

